थानाभवन। क्षेत्र के गांव सोंता रसूलपुर मे शिकायत पर जांच को पहुची राजस्व टीम ने तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये मकान, प्लाटो पर की गई चार दिवारी को जेसीबी मशीन लगाकर गिराया। सोंता रसूलपुर निवासी अख्तर ने जिलाधिकारी से ग्राम समाज के तालाब व पास पड़ी भूमि पर कुछ लोगो ने चारदिवारी बना कर तथा कुछ ने मकान बनाने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच को पहुचे राजस्व निरिक्षक शलेन्द्र सिंह,अभय कुमार व क्षेत्रिय लेखपाल के साथ पहुचे तथा तालाब व पास पड़ी जमीन पर अबैध रुप से कब्जा किये मौके पर पैमाईश के पश्चात इक्लाख पुत्र इस्तखार व इस्तकार उर्फ काला पुत्र रहमत अली ,शहजाद पुत्र इस्राईल द्वारा अवैध रुप से मकान बनाने के कारण जेसीबी मशीन लगा कर अबैध निर्माण को धराशायी कराया। तालाब के पास पड़ी भूमि पर छोटी छोटी चार दिवारी बनाने वालो को दो दिन का समय देते हुए स्वमं हटाने का निर्देश दिया टीम मे लेखपाल रविन्द्र देशवान,वसीम चौधरी,भूपेन्द्र सिह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment