थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला शाहलाल स्थित होली मदर एकैडमी स्कूल मे जन्माष्टमी के पर्व पर किड्स जॉन के लगभग 50 से 60 नन्हे मुन्नों ने श्री कृष्ण जी व राधा रानी की वेशभूषा में सभी का मन मोह लिया। जिसमे अभिभावक पायल अरोड़ा, विजयलक्ष्मी, नेहा व शिल्पा मित्तल जी ने बच्चों के साथ उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया बच्चों ने सभी आगंतुको स्टाफ व अभिभावकों की जमकर प्रशंसा व तालिया बटोरी। इसमें तनिष्का सैनी कक्षा तीन प्रथम स्थान अन्य जिंदल नर्सरी द्वितीय स्थान व अथर्व कक्षा नर्सरी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर कक्षाओं 6, 7, 8 में बच्चों को कन्हैया जी की पिक्चर डेकोरेशन, मटकी सजाने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर अति सुंदर कलाकृतियां प्रस्तुत की। पिक्चर डेकोरेशन में उम्मेअभिहा कक्षा 7 प्रथम स्थान तीसरा कक्षा 6 द्वितीय स्थान प्रिया कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रह। मटकी सजाने प्रतियोगिता में लक्ष्य वर्मा कक्षा 5 ए प्रथम स्थान हऩसवी कक्षा 5 बी द्वितीय स्थान सुष्मिता कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधक संगीत गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरस्कार समाजसेवी मनोज गोयल द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए व कहा कि भारत देश, विभिन्नताओं का देश है इसकी विभिन्न संस्कृतियों को बच्चों से अवगत कराने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम कराए जाते हैं इसमें सभी बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमेश शर्मा सहित समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहा।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment