होली मदर एकैडमी मे जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों में दिखा उत्साह

थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला शाहलाल स्थित होली मदर एकैडमी स्कूल मे जन्माष्टमी के पर्व पर किड्स जॉन के लगभग 50 से 60 नन्हे मुन्नों ने श्री कृष्ण जी व राधा रानी की वेशभूषा में सभी का मन मोह लिया। जिसमे अभिभावक पायल अरोड़ा, विजयलक्ष्मी, नेहा व शिल्पा मित्तल जी ने बच्चों के साथ उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया  बच्चों ने सभी आगंतुको स्टाफ व अभिभावकों की जमकर प्रशंसा व तालिया बटोरी। इसमें तनिष्का सैनी कक्षा तीन प्रथम स्थान अन्य जिंदल नर्सरी द्वितीय स्थान व अथर्व कक्षा नर्सरी तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर कक्षाओं 6, 7, 8 में बच्चों को कन्हैया जी की पिक्चर डेकोरेशन, मटकी सजाने प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर अति सुंदर कलाकृतियां प्रस्तुत की। पिक्चर डेकोरेशन में उम्मेअभिहा कक्षा 7 प्रथम स्थान तीसरा कक्षा 6 द्वितीय स्थान प्रिया कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रह। मटकी सजाने प्रतियोगिता में लक्ष्य वर्मा कक्षा 5 ए प्रथम स्थान हऩसवी कक्षा 5 बी द्वितीय स्थान सुष्मिता कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधक संगीत गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरस्कार समाजसेवी मनोज गोयल द्वारा विद्यालय में उपलब्ध कराए गए व कहा कि भारत देश, विभिन्नताओं का देश है इसकी विभिन्न संस्कृतियों को बच्चों से अवगत कराने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम कराए जाते हैं इसमें सभी बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमेश शर्मा सहित समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहा।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment