स्मार्ट सिटी बनाने और वहां की अच्छी सड़कें बनाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है वही दूसरी ओर उसके जनप्रतिनिधि कही न कही सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहें हैं , अलीगढ श्याम नगर वार्ड 63 में गलियों की इतनी दुरदशा खराब है वार्ड निवासियों ने क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव सैनी को समस्या के बारे में बताया उनका कहना है भारती जनता पार्टी के वार्ड पार्षद आराधना मित्तल से न जाने कितनी बार टूटी गलियों को बनवाने के लिए बोला है मगर वह वार्ड की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं , वार्ड में गलियों के अलावा गंदगी , पानी आदि की भी समस्या है , अब जनहित की आवाज को उठाते हुए , जल्द ज्ञापन दिया जाएगा
समझो भारत न्यूज
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment