अखिल भारत‌ वर्षीयब्राह्मण सभा पंजीकृत द्वारा आयोजित कार्यकर्म मे समाज लोगो ने मंचासीनपदाधिकारियों का फूलमालाओ से लदकर जोरदार स्वागत किया


प्रदेश अध्यक्ष ने पं० विपिन शर्मा पचछमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया,शामली सुमित कौशिक 
 अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) के तत्वाधान में  ब्रह्म विचार गोष्ठी का कार्यक्रम  चौधरी चरण सिंह बारात घर, माजरा रोड, शामली(उत्तर प्रदेश  ) मैं  पंडित पंकज  शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय पंडित के. सी. गौड़  उपस्थिति मे आयोजित किया  l और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित हेमंत कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट  अतिथि के रूप में  पं निरंजन लाल कौशिक  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पंडित ए.के. शर्मा  राष्ट्रीय महामंत्री,एवं पंडित विनोद शर्मा राष्ट्रीय संयोजक "विद्त प्रकोष्ठ" तथा पंडित उमेश कौशिक  प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश l अतिथि के रूप मे पंडित रवि दत्त शर्मा  प्रदेश  उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं पंडित प्रमोद शर्मा प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश l पं० महेश शर्मा व पं० प्रवीण  वशिष्ठ आदि  का फूलमालाओ से लाद कर जोरदार स्वागत कियागया   कार्यकर्म  का संचालन पं०अरविंद कौशिक ने किया  तथा l कार्यक्रम मैं ब्राह्मण समाज के उत्थान  एवं समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढाया जाये भिन्न भिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपस्थित सभी विप्र बंधुओं ने अपने -अपने विचार भी रखें  l संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के.सी. गौड  ने अपने उद्बोधन मैं कहा हमको एक दूसरे से ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए तथा एक दूसरे की बुराई नहीं करनी चाहिए हम इन दो बातों को छोड़ देंगे तो समाज संगठित हो जाएगा l उन्होंने इस बात पर विशेष रूप से बल दिया यदि समाज संगठित है तो सभी विषयों की कुंजी संगठन में ही निहित है l भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना होगा l समाज में समरसता, समभाव, सद्भाव के आधार पर समाज को सर्वोपरि बनाना होगा l राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक  ने सभा को संबोधित करते हुए बताया हम ब्राह्मण समाज में आज के परवेश में देख रहे हैं शादी ब्याह की बहुत समस्या है इसको सही करने का काम ब्राह्मण समाज के सभी ब्राह्मणों का कर्तव्य बनता है  l कार्यक्रम का समापन सभा के सभापति पंडित पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने अपने समापन विचारों को सभा के सामने रखते हुए कहा  उन्होंने विश्वास दिलाया ब्राह्मण परिवार में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें अवगत करावे हम प्रभु परशुराम जी की कृपा से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे lसंगठन का विस्तार करते हुए उपस्थित विप्र बंधुओं की सहमति और परामर्श के आधार पर पंडित  विपिन शास्त्री को प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश  के पद पर मनोनीत किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित   सम्मानित विप्र बंधुओं  ने  नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंडित विपिन शास्त्री जी को निर्वाचित होने पर आत्मीय मंगलकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया  |इस अवसर पर विवेक भारद्वाज राजेन्द्र शर्मा अजित श्रीवास्तव  चद्रशेखर भारद्वाज सुमित कौशिक अमन कौशिक सुखपाल शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। समझो भारत न्यूज 

No comments:

Post a Comment