पत्रकार के वालिद भूतपूर्व प्रधान अब्बास की दूसरी बरसी पर मांगी गई मगफिरत की दुआ

कैराना। कस्बे के पुर्व देहात आर्यपुरी निवासी पूर्व प्रधान अब्बास का लंबी बीमारी के चलते 17 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। जानकारी देते हुए उनके पुत्र पत्रकार इमरान अब्बास प्रधान ने बताया कि मौहल्ला आर्यपुरी स्थित उनके आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता हाजी फमीद संचालन जाकिर ने किया। शोक सभा में मुस्लिम जोगी समाज सहित दर्जन लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा आज मरहूम अब्बास भूतपूर्व प्रधान जी की दूसरी बरसी है। इस मौके पर शनिवार को मरहूम अब्बास प्रधान जी को खिराजे ए अकीदत पेश की गई। तथा मुस्लिम जोगी समाज के लोगों ने मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ मांगी। पत्रकार इमरान अब्बास प्रधान ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि प्रधान जी हमें अकेला छोड़ गए हैं और हम उनकी कमी बहुत जायदा महसूस करते है और उनको याद करते हैं। उन्होंने कहा कि हम उनकी कमी को कभी नहीं पूरी कर  सकते है लेकिन हम हमेशा जोगी समाज सहित सभी समुदायों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस दौरान सत्तार पूर्व प्रधान, डॉक्टर इनाम, डॉक्टर तसव्वर, सगीर, गुलजार, हाजी फमीद, जाकिर अली, यासीन अहमद, इरफान अब्बास, अरमान अब्बास, सलमान अब्बास, अहसान अब्बास, सुहैल अब्बास, यूसुफ अली, मुहम्मद सराफत, इंतेजार अली, राशिद उर्फ बोना, वाजिद, हाजी हारून, नफीस, सुहैब, अनीस, मोहिन, सलीम, गुलवेज आलम, मीर हसन उर्फ काला, मीर हसन काकू, जमील अहमद आदि।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment