थानाभवन। बहनो ने रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों को दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की।सोमवार को भाई बहन के प्यार व आत्म विश्वास का प्रतीक पावन पवित्र पर्व रक्षाबंधन पूरे धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों प्यार की खूबसूरत रक्षासूत्र बांधकर प्यार प्रदर्शित करते हुये उनके दीर्घायु ,स्वस्थ व मंगलमय जीवन की कामना की,ईश्वर से प्रार्थना की भैया तुम जीवो हजारो साल मिले कामयाबी हर बार खुशियों की बौछावर हो तुम पर यही दुआ करती है हम बार-बार। वहीं भाइयों ने भी बहनों के प्रति प्यार व जिम्मेदारी निभाते हुये उनकी सुरक्षा का वचन दिया। इस पर्व पर बहनें भाइयों को राखी बांधते हुये काफी प्रसन्न दिखीं। राखी बाँधने के दौरान छोटी बहनों ने जहा बड़े भाइयों का आशीर्वाद लिया वहीं बड़ी बहनों ने छोटे भाईयों को प्यार व आशीर्वाद दिया । रक्षाबंधन पर्व के दौरान सभी बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु ,स्वस्थ होने की मंगल कामना की।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment