आजादी के जश्न में खूब लहराए तिरंगे और हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

देश की आजादी के 78वें महोत्सव में पिछले करीब एक सप्ताह से चल रहा तिरंगे का जश्न आज 15 अगस्त को महा जश्न में तब्दील हो गया। इस अवसर पर सरकारी अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगे लहराए गए । स्कूल कॉलेज विद्यालयों और अन्य स्थानों पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये ।शामली में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।और इस अवसर पर समस्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जारी सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र, प्रदान किये गये, और उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उधर झिंझाना में नगर पंचायत परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष रमेश गॉड कश्यप ने ध्वजारोहण किया तथा नगर पंचायत परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कस्बे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में होली कलर चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षो की तरह किया गया उन तहसील की उत्तराधिकारी अर्चना शर्मा ने ध्वजारोहण किया। यहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया।

कस्बे के मदरसा जमियातुस सालिहातुत तय्यबात में भी गत वर्षों की तरह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र सिंह आदि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

यहां भी बच्चियों ने सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।‌ करनाल हाईवे पर स्थित पटनी परतापुर टोल प्लाजा पर प्रबंधक अरूण तालियान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment