आज देश में 78 वें आजाद पर्व को सभी भारतवासी बड़े हर्षोल्लास के साथ ढोल बाजो के साथ राष्ट्र भक्त गीतों के साथ झूम रहे हैं वही दूसरे अंदाज के साथ , क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन। द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में स्वतंत्रत दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया , जिसमें अपना बलिदान देकर स्तंत्रता दिलाने वालों की प्रदर्शनी लगा कर सभी वीरों को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर , नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ अनिल वार्ष्णेय ने 9:30 बजे तिरंगा फहराया , उसके बाद सभी राष्ट्र गीत गया , इसमें नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थिति रहे। बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव संरक्षक, डॉ अनिल वार्ष्णेय, दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी, डॉ कमल यादव , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री, बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक ,अवधीष कुमार माथुर , डॉ अनिल कुमार , राकेश कुमार शर्मा , वीरेन्द्र कुमार जिला संरक्षक, प्रेमचंद शास्त्री , रतन सिंह, सरदार इंदर पाल सिंह प्रदेश सचिव , मनीष यादव ,संजय गुप्ता दुर्गा हार्डवेयर , जितेंद्र उपाध्याय , साजिद अली , ठा भजनसिंह , पप्पू , रामेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment