थानाभवन। नगर पंचायत थानाभवन द्वारा स्वच्छ सारथी क्लब मे स्वच्छ पाठशाला 2.0 के अंतर्गत नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के निर्देशन मे वार्ड 02 मौहल्ला नबीपुरा मे स्थित किसान इंटर कॉलेज थानाभवन मे स्वच्छ सारथी कलब के समस्त अध्यापको व बच्चों के साथ गिला व सूखे कूड़े के प्रर्थक करण, सेनेटरी कूड़े व ख़तरनाक कूड़े के बारे जानकारी, अपने गीले कूड़े से होम कम्पोस्टिंग करना, वेस्ट कूड़े के रिसाईकलिंग करना, वर्षारोपण, जल बचाओ जीवन बचाओ, प्रतिबंधित पोलोथिन बहिष्कार आदि के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी और स्वच्छ पाठशाला 2.0 के क्रम मे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के अंतर्गत स्वच्छ सार्थक क्लब के सभी सदस्यों व नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा सयुक्त रूप से कॉलेज प्रांगण मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के साथ साथ ही स्कूल के बच्चो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे मे जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के अध्यापक सचिन जैन,सूरज,शशिकांत, सुरेश चंद सैनी,अलोक शर्मा व स्कूल के सभी बच्चों व नगर पंचायत से संजय कुमार ( लिपिक), मनीष कुमार, वसिक अहमद, फैजान उमर पाशा, सुभम, जावेद, पंकज आदि व पंचायत के सफाई मित्रो द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। अध्यापको द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व मे भी कराये गए स्वच्छता के सभी कार्यक्रम से वह प्रेरित है व अध्यापको द्वारा स्कूल के सभी बच्चो को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। स्कूल के सभी अध्यापको व बच्चों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता सराहनीय है।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment