हरे रंग की आकर्षक ड्रेस में तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग किया जिसमें साहिबा कक्षा 7 को तीज क्वीन के लिए चुना गया।

होली मदर एकेडमी स्कूल में रही हरियाली तीज की धूम
थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला शाहलाल स्थित होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में हरियाली तीज के पावन पर्व पर कक्षा 6, 7 व 8 की बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बालिकाओं ने हरे रंग की आकर्षक ड्रेस में तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग किया जिसमें साहिबा कक्षा 7 को तीज क्वीन के लिए चुना गया। मानवी नारंग कक्षा 6 द्वितीय विजेता रही। छाया,पूर्वी,आयुषी विदुषी आदि बच्चों ने सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बच्चों का पूर्ण सहयोग किया इस अवसर पर प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया और कहा कि हमें हमारे देश के पारंपरिक त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए ताकि बच्चों में हमारे देश की संस्कृति का विकास हो सके। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा  सही समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहा।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment