कैराना : कजाकिस्तान से MBBS डॉक्टर की डिग्री घर बैठे कैराना में मिल रही हैअभी तक यह तो सुना होगा आपने कि नेशनल ओपन से 10 वी 12 वी कराने वाले इंस्टिट्यूट है
क्या आपको पता है की कजकिस्तान की एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री कैराना में उपलब्ध हैं ? तो सुनिए सूत्र बताते है कि कैराना नगर में कई प्राइवेट चिकित्सक जो खुद तो बीएएमएस की डिग्री पर चिकित्सा केंद्र चला रहा है लेकिन कजाकिस्तान से एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री फर्जी व गेर कानूनी तरीके से मोटे रुपए देकर कर रहे है,जब ऐसे फर्जी एमबीबीएस डाक्टर समाज मरीजों को देखेगे तो ये कजाकिस्तान के फर्जी एमबीबीएस डिग्री वाले डॉक्टर मरीजों का इलाज करेगे या उनको मौत की खेरात बाटेगे,
उक्त डिग्री बिना किसी एग्जाम बिना किसी ट्रेनिंग बिना कोर्स के डिग्री मिलना कितना संभव है ?कुछ ऐसे डॉक्टर ,जो कजाकिस्तान में ऑपरेशन करने जाते ही,उनमें से ही कुछ डॉक्टर भारत में आकर यहां के झोलाछाप डॉक्टरों से एमबीबीएस के नाम पर मोटे रुपए ऐठते है और इन लोगो को गैर कानूनी तरीके से एमबीबीएस की फर्जी डिग्री उपलब्ध कराते है। और एमबीबीएस डॉक्टर बनाने के नाम पर लाखो रुपए वसूलते है । यह एक जांच का विषय है क्या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया,सीबीआई,ग्रह मंत्रालय व केंद्रीय चिकित्सा शिक्षा विभाग इस और ध्यान दे।क्या भारत सरकार को इस बारे में कजाकिस्तान की सरकर से भी बात करनी चाहिए या नहीं।। इन सभी डाक्टर के खिलाफ फर्जीवाड़े व धोखाधरी,आपराधिक साजिश के तहत करवाई होनी चाहिए।।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को इन फर्जी एमबीबीएस डिग्री वाले डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन पे तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।। ऐसे फर्जी डिग्री वाले अनट्रेंड डॉक्टरों का अगर एमसीआई में रजिस्ट्रेशन हो गया तो मरीजों का क्या होगा। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment