थानाभवन। मोहर्रम का त्योहार नगर में शांतिपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर सुन्नी समुदाय के लोगो ने जहां जुलूस निकाल कर पट्टेबाजी का प्रदर्शन किया वही शिया समुदाय के लोगो ने मातमी जुलूस निकाल कर मातम मनाया। कस्बे में मोहर्रम के त्योहार के अवसर पर सुन्नी समुदाय की और से निकाले गए जुलूस का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक अशरफ अली खां व चेयरमैन पति हाजी राव जमशेद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।मोहल्ला छिपियान से शुरू हुए जलूस में उस्ताद अखलाक अहमद के नेतृत्व में अकरम,रियाजत,इकराम,फैयाज अहमद,सफात, रिफाकत,महराज, आलिशान राव ,भूरा बाजदार, ,शावेज,सुएब,नवेद,सरफराज,आलिम,मोहम्मद आरिफ,जावेद,मुजम्मिल आदि युवकों ने हाथ मे तलवार,गदका,चक्र,लाठी,बल्लम,छतड़ी आदि शस्त्रों से शानदार खेल दिखाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।ऊँट ,घोड़ो,ढोल नगाड़ों से सुसज्जित चाक चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाले गए जुलूस का नगर में अनेक स्थानों पर लोगो ने स्वागत किया।जुलूस में हरे झंडे के साथ लहराते तिरंगे झंडे ने सभी का मन मोह लिया। नगर के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए जुलूस समापन देर सांय मोहल्ला छिपीयान में हुआ।जुलूस का संचालन युवा दानिश तीरगर ने किया। सिया समुदाय की और से मोहर्रम के अवसर पर छोटा इमाम बाड़ा मौ० हाफिज दोस्त मे मौलाना शेख अबुल हसन साकिब ने हजरत इमाम हुसैन ब साथियो की शहादत को सुनाया तो शिया सोगवार रोने लगे कार्यक्रम मे कुरान खानी जनाब सारीक सल्लमाहू व डोज और सलाम पढे गये मरशीया खानी जनाब जफर अब्बास व हमनवाह ने की ,नोहा खानी गुलाम नबी जफर अब्बास व रियाज हुसैन ने की ,मातम व ताजिया व अलम व जुलजना (घोड़ा) के साथ मातमी जुलूस निकाला गया।मोहल्ला हाफिज दोस्त स्थित छोटे इमामबाड़ा से निकाले गए जुलूस में हाजी गुलाम अब्बास ,जैगम अब्बास ,गय्यूर अली ,गुलाम मुर्तजा, जरार्र हुसैन , अनवर हुसैन, जाहिद हुसैन,कम्बर हुसैन,मोहम्मद आलम,आबाद ज़ैदी,मुबारक हुसैन एडवोकेट, अनवर अब्बास,जाफर अब्बास,शाह आलम,मुज़फ्फर अली,अफजाल हुसैन,नुसरत अब्बास,गय्यूर अली,हाजी सिब्तेन,गुलाम अब्बास,जरार अहमद आदि लोगो ने परम्परागत रूप से छातियां पीटते हुए अपने को लहूलुहान कर मातम मनाया।मातम में बड़ो के साथ बच्चो ने भी भाग लिया।जुलूस का समापन मोहल्ला सैय्यदान स्थित बड़ा इमामबाड़ा पहुंचा जहा ताजिये दफन के साथ जलूस का समापन हुआ। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment