मेरठ करनाल हाईवे स्थित गाड़ी वाला चौक के निकट सिग्नेचर हॉस्पिटल ने भी कावड़ शिविर शुरू किया।

झिंझाना। मेरठ करनाल हाईवे स्थित गाड़ी वाला चौक के निकट सिग्नेचर हॉस्पिटल ने भी कावड़ शिविर शुरू किया। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। शिविर में अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य कैंप से लेकर खाने-पीने रहने आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार मेरठ करनाल हाईवे स्थित गाड़ी वाला चौराहे के निकट सिग्नेचर हॉस्पिटल में कावड़ शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा सिग्नेचर हॉस्पिटल के चिकित्सक रविन्द्र कुमार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। चिकित्सक रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से कावड़ शिविर लगाते आ रहे हैं तथा शिविर में अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य कैंप से लेकर खाने-पीने रहने आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। वहीं चौबीस घंटे स्वास्थ्य कैंप में चिकत्सक की तैनाती रहती है। हॉस्पिटल में शिवभक्तों के लिया पूरी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment