मंगलवार को श्रावण मास के चलते मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव बिडौली झीमरान में शिवभक्त की सेवा हेतु लगाए गए शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल ने हवन यज्ञ कर फीता काट कर शुभारंभ किया। कवर्ड शिविर के आयोजक ने बताया कि वह प्रतिवर्ष शिविर का आयोजन करते हैं तथा पिछले 25 वर्षों से शिव भक्तों की इसी तरह सेवा करते आ रहे हैं। इस मौके पर शिविर में सतीश कश्यप, जय नारायण, गुलाब सिंह कश्यप, प्रमोद कुमार सैनी, शिव कुमार डिप्टी मैनेजर, ग्राम प्रधान कपिल कुमार आदि समस्त गांव वासियों के विशेष सहयोग रहा। समझो भारत न्यूज शामली बिड़ौली,उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment