ग्लोबल शान्ति केयर हॉस्पिटल ,रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शिव भक्तो पर की गयी पुष्प वर्षा


शामली क़ैराना रोड स्थित  ग्लोबल शान्ति केयर हॉस्पिटल द्वारा लगाया गये शिविर में रोज़ाना शिव भगतों की संख्या बड़ती जा रही है जहां रोज़ाना हज़ारों शिवभग्त क़ावाडिया पहुँचाकर प्रसाद ग्रहण  कर अन्य सेवाओं का आनंद ले रहे है शिविर मैं लगायें जा रहे मेडिकल उपचार भी कांवड़ियों को मिल रहे है   हॉस्पिटल की एक डॉक्टर टीम जो 24 घण्टे अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ वहाँ उपास्थि है 

हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों के छालों  पर मलम पट्टी वे अंटीबायटिक दवाइयाँ  वे 4 माँसाज़र मशीन भी लगायीं गयी है


शिविर  मैं आज दिन मंगलवार  को हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों पर हॉस्पिटल संचालक द्वारा फ़ूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया, समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848

 

शिविर में आने वाले कांवड़ियों द्वारा इस  चिक़ित्सा शिविर की प्रशसा करते हुआ कहाँ की शिविर हिंदू मुस्लिम एकता  की मिसाल बन गया है  जिसके संचालक  एक हिंदू  व्यक्ति है ओर सेवा करने वाले अधिकतम डॉक्टर मुस्लिम है  जो दिन रात मेहनत कर रहे है 

 इस मोके पर शिविर संचालक डॉक्टर कुशांक़ चौहान डॉक्टर जनेशवर चौहान डॉक्टर बाबर डॉक्टर सवेज डॉक्टर नदीम डॉक्टर ज़ुबैर विपिन चौहान डॉक्टर अक्षय अमन सुरेंद्र अजय आदि मोजुद रहे।

No comments:

Post a Comment