कावड़ यात्रा के दौरान किस रूट का करें इस्तेमाल, कैसे निपटाए अपने जरूरी काम

कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले हाईवे को बसों के लिए बंद कर दिया जाता है। बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जाता है। मुजफ्फरनगर से पानीपत जाने के लिए रोहाना, चरथावल, थानाभवन और शामली मार्ग से होते हुए बस जाएगी। मुजफ्फरनगर से करनाल के लिए रोहाना, चरथावल, थानाभवन, शामली का रूट तय किया गया है। इसके अलावा चरथावल, नानौता, गंगोह, चौसाना्र बिडौली से होते हुए भी बस करनाल जाएगी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 22 जुलाई से हाईवे पर भारी वाहनों को रोका जाएगा।मुजफ्फरनगर से हरिद्वार -ऋषिकेश

1- भोपा-मोरना, भोकरहेडी-लक्सर-हरिद्वार।

2- भोपा-बेलडा-बसेडा-हरिनगर-लक्सर- हरिद्वार-ऋषिकेश।

3- जानसठ- बिजनौर-चंदक-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश।

4- जानसठ- बिजनौर-नजीबाबाद-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश।

5- रोहाना-देवबंद-लखनौता-मंगलौर-लंढोरा-लक्सर-हरिद्वार-ऋषिकेश।

6- रोहाना-देवबंद-लखनौता- झबरेडा-इकबालपुर-रुडकी-हरिद्वार-ऋषिकेश।

मुजफ्फरनगर से मेरठ-दिल्ली
1- जानसठ-मवाना-मेरठ-दिल्ली।

2- जानसठ-मवाना-मेरठ-हापुड़- पिलखुवा-दिल्ली।



मुजफ्फरनगर से पुरकाजी

1- भोपा-बेलडा-बसेड़ा-बरला-पुरकाजी।

2- भोपा-बेलडा-बसेड़ा-खाईखेड़ी- तुगलकपुर-पुरकाजी।

मुजफ्फरनगर से सिसौली

रोहाना-चरथावल-जसोई-धौलरा-सिसौली।

मुजफ्फरनगर से आगरा

जानसठ-मवाना-मेरठ-आगरा।

मुजफ्फरनगर से देहरादून

रोहाना- देवबंद-लखनौता-झबरेड़ा-इकबालपुर-रुड़की- देहरादून।

परिवहन निगम ने रूट डायवर्ट करने के लिए तैयारी कर ली है। रूट प्लान पुलिस अधिकारियों को सौंप कर पूरी जानकारी दी जाएगी। -प्रभात कुमार सिन्हा, एआरएम, मुुजफ्फरनगर डिपो। समझो भारत न्यूज मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश से पत्रकार इकरार फरीदी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment