एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत साधु - संतों ने किया वृक्षारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी विचार मंच ने पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत कर मंच के पदाधिकारियों के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम लगाने का संदेश देते हुवे वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत चित्रकुट के पुलिस  चौकी में , दिसंबर अखाड़े के स्कूल परिसर में तथा चित्रकुट के मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर एवम् सीतापुर कालोनी में नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज  ब्रम्हे, साधु - संत बौद्धिक मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज , उत्तर  प्रदेश साधु -

संत बौद्धिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री  1008 श्री दिव्य जीवन दास महराज , प्रोफेसर श्री त्रिपाठी, महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कविता साहू, चित्रकुट के जिलाध्यक्ष संदीप द्विवेदी की उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कर जनता को एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने के लिए संदेश दिया साथ ही देश के प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया। वृक्षा रोपड़ के पश्चात केशव गढ़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मज़बूत बनाने की रुप रेखा तैयार की गई। वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज ब्रम्हे, श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज ,

श्री श्री 1008 श्री दिव्य जीवन दास महराज , संजीव द्विवेदी,  श्रीमती कविता साहू,  श्रीमती चंद्रकला सोनी, वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विभाष मिश्रा, भोला नाथ महराज, उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष केशव महराज, आकाश मुंडे, महराज दयानिधि शुक्ला, सीतापुर थाने के थानेदार तथा उनका स्टॉप एवम् अन्य पदाधिकरी उपस्थित रहे।

मंच का संचालन नरेन्द्र त्रिपाठी ने किया । विशेष रूप से उपस्थित रहे सूरज ब्रम्हे , लल्ली महराज , दिव्य जीवन दास महराज , समझो भारत न्यूज चित्रकूट से पत्रकार कृष्णपाल सिंह की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848


                        

No comments:

Post a Comment