बच्चों के डाक्टर अहबर हुसैन के काले कारनामे आए सामने, आधा दर्जन शादियां करने का आरोप

सहारनपुर , देवबंद में पूर्व पत्नी के होते हुए भी डॉक्टर ने की कईं शादियां  कलकत्ता से हिन्दू महिला को बहला फुसलाकर लाया देवबंद जनपद सहारनपुर के देवबंद मे बच्चों के चिकित्सक द्वारा भोली भाली महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर आधा दर्जन शादियां करने का मामला सामने आया है। गंगोह थाना क्षेत्र के निवासी एक चिकित्सक जिसका नाम अहबर हुसैन है और वह देवबंद में बेबी केयर हॉस्पिटल के नाम से एक क्लिनिक चलाता है। जानकारी अनुसार इस चिकित्सक ने लगभग आधा दर्जन युवतियों और महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे फ़र्ज़ी तरीके से शादी की है बताया जा रहा है

कि अहबर हुसैन ने कलकत्ता निवासी एक हिन्दू युवती से फ़र्ज़ी तरीके से अपना हिन्दू नाम अमन दीक्षित बताकर पूरी हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की और उसे देवबंद ले आया। अनिमा मण्डल नामक की महिला ने चिकित्सक अहबर हुसैन पर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि अहबर हुसैन लगभग 4 वर्ष पूर्व कलकत्ता से उसे हिन्दू रीति रिवाज से शादी करके देवबंद ले आया और उसे दे। समझो भारत न्यूज देवबंद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार कलीम अहमद की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment