एसडीएम से की नगर के नालों की सफाई कराई जाने की मांग

कैराना। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रोहताश सैनी ने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव से मौखिक रूप से शिकायत करते हुए नगर पालिका के द्वारा बनाए गए नालों की सफाई कराई जाने की मांग करते हुए बताया कि नगर के मौहल्ला आलकला विजय सिंह पथिक महाविद्यालय के निकट बने घरों के सामने बने नलों में कूड़ा कचरा भरा रहने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिस कारण थोड़ी सी बरसात होते ही पानी सड़क पर भर जाता है।जिससे घरों में रहने वाले लोगों को वहां से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि बरसात होते ही नगर के आधा दर्जन से अधिक मौहल्ला वासियों को इस समस्या से जूझना पड़ता है।जिनमें मुख्य मार्ग चौक बाजार,मेढ़की दरवाजा,बिसातयान,इमाम गेट,घुसा चुंगी,अफगानान,पालिका बारात घर के निकट भी बने नालों व नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी बरसात होते ही पानी सड़क पर बुरी तरह भर जाता है।जिससे वहां से गुजरने वाले आमजनमानस को कड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment