डॉ0 रिफाकत अली का सिलेक्शन सेंट्रल काउंसलिंग रिसर्च ऑफिसर पुरकाजी। कस्बे के डॉक्टर रिफाकत अली का सेंट्रल काउंसलिंग फॉर रिसर्च युनानी मेडिसिन मैं सिलेक्शन हुआ है जिनकी 22वीं रैंक आई है कस्बे में खुशी का माहौल है।
कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता व सभासद शाह आलम गौड के चचेरे भाई डॉ रिफाकत अली का जैसे ही कस्बे में खबर आई कि उनका सिलेक्शन सेंट्रल गवर्नमेंट रिसर्च ऑफिसर साइंटिस्ट लेवल 1 सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ़ रिसर्च यूनानी में हुआ है उनके परिजनों ने मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया है यह कस्बे के लिए सौभाग्य की बात है
पुरकाजी के पुत्र ने पुरकाजी का नाम रोशन किया है इस मौके पर शाह आलम गौर शाहनवाज कुरैशी पूर्व सभासद इस्तखार इंतसार इरफान, सोहेल गौर, दिलशाद अहमद, वजुल ,जाने आलम, साहेब आलम, असजद शाहनवाज मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज पुरकाजी, मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश से पत्रकार इकरार फरीदी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment