सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, कार चालक के साथ की मारपीट

शामली: जनपद में रसूखदार घर के बिगड़े युवक ने पहले तो गाड़ी में टक्कर मारी और फिर पीड़ित गाड़ी चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों से भी की बदसुलूकी की और बताया अपने आप को पूर्व सदर विधायक का भतीजा। घटना को कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ भी आरोपी ने बदतमीजी कर अपना रॉब ग़ालिब करता रहा। वही यातायात बाधित होने पर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली में लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। आपको बता दे की एक बार फिर रसूखदार घर के बिगड़ैल युवक व पूर्व विधायक के भतीजे के द्वारा किया गया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जहां पहले तो अपने आप आरोपी  को पूर्व विधायक  का भतीजा बताने वाले युवक ने गाड़ी में टक्कर मारी और फिर गाड़ी में टक्कर मारने के बाद नुकसान की शिकायत करने आये। पीड़ित युवक के साथ आरोपी युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया।वहीं पूर्णतया यातायात बाधित कर दी। आरोपी की गाड़ी में पूर्व विधायक का पोस्टर ओर हूटर भी लगा है ओर गुंडागर्दी दिखाता रहा।


 यातायात बाधित होने और घटना की सूचना मिलते स्थानीय दरोगा खुद मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहीं आरोपी युवक ने दरोगा के साथ भी बदसलूकी की और अपने आप को पूर्व विधायक का भतीजा बताया।और दरोगा को भी देख लेने की धमकी दी। वही इस मामले में पीड़ित का कहना है कि पहले तो आरोपी ने गाड़ी में टक्कर मारी और फिर लाठी डंडों से मेरे साथ मारपीट की। वही मौके पर पहुंचे दरोगा के साथ भी उसने देख लेने की धमकी देते हुए बदतमीजी की है। उक्त आरोपी बार-बार अपने आप को स्थानीय किसी नेता का भतीजा बता रहा था। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment