बिडौली। बिडौली सादात के पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने मोहर्रम के मौके पर मौजूदा प्रधान को गांव में साफ सफाई कराने के बारे में अवगत कराते हुए सीसीटीवी कैमरे, बिजली की समस्या का समाधान कराने की अपील की।शुक्रवार को मोहर्रम के अवसर पर ग्राम की समस्याओं को लेकर पूर्व प्रधान अच्छू मियां, अंजुमन ए सज्जादिया के सदस्यों ने वर्तमान प्रधान कपिल को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। जिस में गांव की गलियों की साफ सफाई व सीसीटीवी कैमरे, पेड़ पोधे लगवाने, बिजली की समस्या आदि की मांग की है। ग्राम प्रधान कपिल कुमार ने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पूर्व प्रधान अच्छू मिया, मौलाना हाशिम शाह, सज्जाद मियां, सेफ अली,पत्रकार शाकिर अली, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment