लखनऊ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनदीबेंन पटेल की अध्यक्षता मैं राजभवन मैं इंडियन रेडक्रॉस स सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की वार्षिक सामान्य बैठक सम्पनन हुई !
कार्यक्रम मैं रेड क्रॉस सोसाइटी हेतु सदस्यता अभियान मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेडक्रॉस के समिति के सदस्य कौ समानित करते हुए राज्यपाल जीं नै अपने समबौधन में कहा कि आपदा की स्थिति में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा प्राभावित गाँव तक अगिृक सहायता व आवश्यक राशन सामग्री की उपलब्धता सुनिचित कराना चाहिये, उत्तर प्रदेश के ज़िला शामली कीं शाखा मैं किये गये प्रशसनीय कार्यों द्वारा ख्याति बड़ी है शामली के रेड क्रॉस सोसाइटी के चैरयमैन श्री कुशांक़ चौहान को समानित किया गया , समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment