जिला अलीगढ़ , ब्लॉक अकराबाद के ग्राम मिर्जा चांदपुर के रहने वाले सरदार जगवीर सिंह पुत्र स्व सरदार गिरवर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं उनकी दो शादियां हुई थी पहली पत्नी की लगभग तीस वर्ष पहले बीमारी के चलते देहांत होगया था उस वक्त बच्चे काफी छोटे थे परवरिस के चलते उन्होंने दूसरा विवाह किया था जिस से एक पुत्र हुआ जिसका नाम जगमीत सिंह उर्फ लालू दूसरी पत्नी का भी स्वर्गवास हो गया है पहली से चार पुत्र और दो बेटियां हैं सभी बच्चे शादी शुदा है और अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं , सभी खेती का कार्य करते हैं। दिन सोमवार दोपहर का समय था पिता जगवीर सिंह जगमीत सिंह उर्फ लालू के फ्रीज से ठंडे पानी की बोतल लेली थी बस इसी बात को लेकर गली गलौज करने लगा जिसका पिता ने विरोध किया इसी को लेकर पत्नी के साथ लाठी से बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पीटा और कहने लगा आज तुझे मार कर रहूंगा शोर मचने की आवाज सुनकर पहली पत्नी के बेटे गुरदर्शन सिंह और मेजर सिंह पिता को बचाने के लिए भागे तो जगमीत सिंह उर्फ लालू धमकी देते हुए भाग गया जगमीत सिंह अपराधी किसम का बताया जाता है कई बार पिता के साथ मार पीट कर चुका है इस बार तो उसने पूरा मारने का इरादा बना लिया था। घायल पिता को अकराबाद थाने लाया गया पुलिस ने घायल जगवीर सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया सिर में काफी गंभीर चोटें आईं हैं घुटनों और बाजू में गंभीर चोटें लगी हैं अभी पीड़ता ने कलयुगी पुत्र जगमीत सिंह उर्फ लालू के खिला अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की अकराबाद थाने में तहरीर देकर एफ आई आर कराई है , पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर उस पर कार्रवाई की जाएगी पीड़ित पिता का कहना है लालू के कुछ नेताओं से संपर्क हैं कहता हैं तू मेरा बाल बांका नहीं करवा सकता दो दिन थाने रहने के बाद बाहर आ जाऊंगा अब देखना ये है पुलिस अपनी ओर से क्या कार्यवाही करती है अब देखना ये है कौन नेता कलयुगी बेटे जगमीत सिंह उर्फ लालू के बचाव मै आता है और पुलिस अपना क्या एक्शन लेती है। समझो भारत न्यूज अलीगढ़, उत्तर प्रदेश से पत्रकार कृष्णपाल सिंह की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment