मिली जानकारी के अनुसार सादिया पत्नी फिरोज लाल मस्जिद निवासी,केनरा बैंक के ATM से पैसे निकालने गई थी तभी वाह अज्ञात व्यक्ति आता है और एटीएम में जो पासवर्ड भरते हे उसको वह नोट कर लेता साथ ही वह एटीएम कार्ड भी बदलकर फुर हो जाता, जब तक वह थाने में तहरीर देने जाती हू।तब तक अकाउंट से ₹25000 निकालने मैसेज आता है ऐसे ही करके दो बार 25000 निकाल लिए जाते हे ऐसे ही टोटल रकम 50000 निकाल ली जाती है। पूरी घटना थाना भावन थाने की सब्जी मंडी की बताई जा रही है। समझो भारत न्यूज थानाभवन,शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment