आश्रम में किया मां - बाप को दाखिल हमने .....खुद कार में कुत्तों को घुमाने निकले

झिंझाना कस्बे में चल रहे 858 वे उर्स के मेले में बीती रात ऑल इंडिया मुशायरा का आगाज किया गया। मुशायरा में आसपास के इलाहाबाद दूर दराज से भी मशहूर शायर यहां पहुंचे।





जिन्होंने आशिकाना, घरेलू , व्यवहारिक अपने शब्दों से नवाजा गजल आदि पेश की गई मुशायरा का उद्घाटन करण के समाजवादी पार्टी सांसद नाहिद हसन ने फीता काट कर किया।





मुशायरा का संचालन भाई नदीम ने किया। सदारत मेला प्रबंधक भाई सब्दर हुसैन ने की। मुशायरा के वजह से मेले में बहुत ही जबरदस्त भीड़ रही हजारों मुशायरा प्रेमी मुशायरा में पूरी राज्य में रहे और मुशायरा को लूटते रहे।‌ 





शायर जावेद इश्हाकी ने  नाते पाक से मुशायरे के सफर का आगाज किया। शाहनवाज खान, अमजद अली, शान मियां, राकेश गोयल,
खुर्शीद आलम, हासिम , वाजिद आशिष मित्तल, अकमल , विनोद संगल आदि मौहजिज लोग मुशायरा में मौजूद रहे।




रात में हुए मुशायरा की देखिए एक रिपोर्ट. समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment