जमीयते उलमा दीनी तालीम बोर्ड के नव नियुक्त जिला महासचिव का गाँव भूरा के मदरसे में मौलानाओ ने किया स्वागत

दिन पहले कांधला के गढ़ी दौलत में जामिया बदरुल उलूम मदरसे में जमीयते उलेमा हिंद की एक बैठक संपन्न हुई थी। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना आकिल और शामली जिले के सदर मौलाना ताहिर समेत सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

उस समय कैराना क्षेत्र के गांव भूरा निवासी मौलाना वासिल अलहुसैनी को जमीयते उलमा दीनी तालीम बोर्ड जनपद शामली का जिला महासचिव चुना गया था। तब से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है और काफी लोगों ने उनका स्वागत किया है।
‌‌‌‌     इसी कड़ी में आज उनके गांव भूरा में स्थित मदरसा जाहीदिया फैज ए कामिल में कई मौलानाओं ने उनका स्वागत करते हुए मुबारकबाद दी है, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भूरा गांव के पूर्व प्रधान चौधरी एहसान और कारी इरशाद ने

बताया कि मौलाना वासिल एक काबिल इंसान है और उनकी काबिलियत के आधार पर ही संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। उम्मीद है कि वासिल अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। 
    नवनियुक्त महासचिव मौलाना वासिल ने भी अपने सीनियर्स का शुक्रिया अदा करते हुए उनके मंसूबों पर खरा उतरने का दावा किया है। इस मौके पर इसी मदरसे के प्रबंधक कारी साबिर, कारी शाहद ,कारी उवेश, समाजसेवी हाजी युसूफ, चंदनपुरी मस्जिद के इमाम

कारी मुंसाद, बड़ा मदरसा के प्रबंधक मौलाना अफसर तथा झिंझाना शहर के सदर हाफिज अय्यूब, कारी वसीक, गाड़ीवाला मस्जिद के इमाम अब्दुल खालिक आदि ने मौलाना वासिल को अपनी दुआओं और मुबारकबाद से नवाजा है।

बाईट - मौलाना वासिल , नवनियुक्त जिला महासचिव जमीयत उलेमा दीनी तालीम बोर्ड जनपद शामली, समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment