शामली : शनिवार को गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव राझड पठानपुरा निवासी 58 वर्षीय नानकचंद को सर्पदंश के बाद साथियों द्वारा सीएचसी शामली पर भर्ती कराया गया। नानकचंद राजमिस्त्री का काम करता है और शनिवार को वह झिंझाना कस्बे में रजनीश नाम के व्यक्ति के मकान पर मजदूरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच राजमिस्त्री ने ईंट के चट्टे से चिनाई के लिए एक ईंट उठाई, तभी ईंट के पीछे बैठे सांप ने फुंकार मारते हुए राजमिस्त्री पर हमला बोल दिया। सांप राजमिस्त्री की हथेली से चिपक गया, जिसे राजमिस्त्री ने झटका देकर नीचे गिराया। सांप को देखकर मौके पर काम कर रहे मजदूर और राजमिस्त्री जान बचाकर भागने लगे। सांप कांटने के बाद राजमिस्त्री को साथियों ने फौरन शामली लाकर सीएचसी शामली पर उपचार के लिए भर्ती कराया। सीएचसी पर डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। सीएचसी की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पेशेंट की हालत स्थिर है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment