विधायक ने फ़िल्म मुहूर्त किया


शामली : जनपद में आज देहाती फ़िल्म का मुहूर्त सदर विधायक ने किया है। जहा रालोद विधायक प्रशन चोधरी  ने मुहूर्त करते हुए फ़िल्म का पहला शॉट भी कराते हुए सभी कलाकारों की उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी। वही फ़िल्म के मुख्य कलाकार  ने बताया कि ये फ़िल्म जल्दी आने वाली है और जो एक इंसान की ताकत और ग्रामीण की इज्जत बचाने के लिये फिल्माई जा रही है।

गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गाव भैंसवाल में आरएस रिकार्ड कंपनी के बैनर के तले आज फ़िल्म "

मंदबुद्धि - निल्ला जाट" का मुहूर्त रालोद सदर विधायक प्रश्नन चोधरी ने सरस्वती वंदना करते हुए नारियल तोड़कर  किया। जहा उन्होंने सभी कलाकारों के लिये उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर बताया कि पहले बड़े बड़े फ़िल्म कलाकार अपना छोटे छोटे फ़िल्म की

भूमिको से जनता का मनोरंजन करते थे और मुझे उम्मीद है कि ये फ़िल्म  " मंदबुद्धि - निल्ला जाट" भी स्थानीय लोगो का ओर अन्य दूसरे प्रदेश ,जनपद में भारतवासियों का भरपूर्व मनोरंजन करेगी।वही इस फ़िल्म का डारेक्शन कर रहे मनमोहन तिवारी जी बताया कि ये हमारी फ़िल्म  " मंदबुद्धि - निल्ला जाट" एक परिवारिक फ़िल्म है

जो एक परिवार के आपसी प्रेम और एक मंदबुद्धि लड़की कहानी है कि जब मौका मिलने पर कैसे एक मंदबुद्धि  इंसान भी अपनी ओर पूरे परिवार की इज्जत बचता है।और  उन्होंने बताया कि फ़िल्म में मुख्य कलाकार निखिल शर्मा( राजा जी),अर्पिता कौर,जितेंद्र कालखंडे,नरेंद्र शर्मा, सीमा राठौड़, अजय शर्मा, श्रवण पंडित, विनोद पांचाल आदि कलाकारों ने पहले भी कई

फिल्में व गानों में काम कर चुके है।वही इस फ़िल्म की डीओपी सेंकी अग्रवाल,ने की है जब कि सहयोगी कलाकार में विरोहनी भारद्वाज , शिवम, शुभम, ओर आदित्य  आदि भैंसवाल गाव के रहने वाले कुछ ग्रामीणो ने भूमिका निभाई है। जब कि फ़िल्म मंदबुद्धि - निल्ला जाट" में भैंसवाल ग्रामीणों ने फिल्म का फ़िल्मकान करने के लिये भी सहयोग रहा। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 

#samjhobharat 

8010884848

No comments:

Post a Comment