देवनगरी इण्टर कालिज में 22 विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में किया गया सम्मानित

मेरठ शिक्षा निदेशक (मा०), उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांक के द्वारा वर्ष 2024 के उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के प्रथम 05 स्थान प्राप्त एवं उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली व काउन्सिल फॉर दि इण्डियर स्कूल सर्टिफिकेट इग्जामिनेशन, नई दिल्ली के सर्वोच्च 10 मेधावी विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों को राज्य स्तर पर दिनांक 29 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से लोक भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से सम्मानित किये एवं जनपद स्तर पर पर उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने वाले प्रथम 05 स्थान मेधावी विद्यार्थियों के अतिरिक्त शेष राज्य स्तरीय 06 से 10 स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थी एवं उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद के जनपद स्तरीय प्रथम 10 मेधावी विद्यार्थियों को दिनांक 29 जून, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मा० प्रभारी मंत्री/मा० विधायक/जनप्रतिनिधियों/जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए।उक्त के अनुक्रम में जनपद स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन देवनागरी इण्टर कालिज, रेलवे रोड, चौराहा, मेरठ में आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम देखा गया। प्रसारित कार्यक्रम की समाप्ति उपरान्त श्री अमित अग्रवाल, मा० विधायक मेरठ कैण्ट, श्री अश्वनी, मा० सदस्य विधान परिषद, श्री धमेन्द्र भारद्वाज, मा० पूर्व विधान परिषद सदस्य, श्रीमती सरोजनी अग्रवाल, पूर्व मा० सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रथम मण्डल, मेरठ ओंकार शुक्ल, के कर कमलों द्वारा उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तर के 05 इण्टरमीडिएट विद्यार्थियों, जनपद स्तर के हाईस्कूल के 11 तथा इण्टरमीडिएट के 06 कुल 22 विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय विद्यार्थियों को रू० एक लाख, जनपद स्तरीय विद्यार्थियों को रू० इक्कीस हजार मेधावी विद्यार्थियों के खातों में कोषागार के माध्यम से करते हुए, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री सर्वेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय), मेरठ, श्रीमती जॉनी, प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या इण्टर कालिज, माधवपुरम्, मेरठ श्री उपेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालिज, मेरठ श्री सुशील कुमार, प्रधानाचार्य, देवनागरी इण्टर कालिज, मेरठ, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यालय के छात्र, डा० मेघराज सिंह, प्रधानाचार्य, ए०एस० इण्टर कालिज, मवाना, लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता, व राजकीय विद्यालयों के शिक्षकणग तथा प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० नारायण शरण, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालिज, कायस्थ बढढा, मेरठ द्वारा किया गया। (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment