जिले के गांव आदमपुर में तीन युवकों द्वारा धारदार हथियार से लैस होकर परिवार पर हमला करने की वारदात प्रकाश में आई है।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटने का दावा कर रही है।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस कार्रवाई में जुटने का दावा कर रही है।
बाबरी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी वृद्ध महिला संतोष, उसके पति सोमदत्त, बेटे सोनू और परिवार की ही महिला रेखा को रविवार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल शामली में उपचार के लिए लाया गया। सोनू ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोग परिवार की लड़की को गाली—गलौच कर रहे थे।
आरोपियों को गाली—गलौच कर माहौल खराब करने से रोकने पर उन्होंने झगड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद तीन युवकों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोला। हमले के दौरान परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा गया और भीड़
जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल पक्ष ने बताया कि वारदात के संबंध में थाना बाबरी पर भी शिकायत की गई है। बाईट:- सोनू ( घायल युवक )
आरोपियों को गाली—गलौच कर माहौल खराब करने से रोकने पर उन्होंने झगड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद तीन युवकों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोला। हमले के दौरान परिवार के सभी सदस्यों को बेरहमी से पीटा गया और भीड़
जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल पक्ष ने बताया कि वारदात के संबंध में थाना बाबरी पर भी शिकायत की गई है। बाईट:- सोनू ( घायल युवक )
समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment