मुर्गा बनाकर युवक के साथ कई युवकों ने की बेल्टों से मारपीट, वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

शामली:  जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के कुछ युवकों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवक को घेर कर मुर्गा बनाकर बेल्टों से पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जबकि स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो के मामले में अभी संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कह रही है।आपको बता दे बाबरी थाना क्षेत्र के कुछ युवकों के द्वारा एक युवक को घेरा जाता है और फिर उसको घेर कर जबरदस्ती मुर्गा बनाते हुए उसकी बेल्टों से पिटाई करते हैं। तभी आरोपियों का एक दोस्त सामने से मोबाइल चलाता हुआ आता है और घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लेता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि तीन युवक द्वारा एक युवक को घेरते है और फिर उसको मुर्गा बनाकर जबरदस्ती बेल्टों से पिटाई की जा रही है। आरोपियों ने  क्षेत्र के लोगो  में दहशत का माहौल दिखाने और अपना राब ग़ालिब करने के लिए यह वीडियो अपने स्टेटस पर लगाई हुई है।

वायरल वीडियो जहां तेजी से वायरल हो रही है। वहीं पुलिस मीडिया के द्वारा सवाल पूछने पर मामला संज्ञान में लेकर जल्दी कार्यवाही का भरोसा दिला रही है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment