झिंझाना कस्बे के मोहल्ला नीला रोजा में करीब एक माह से पानी नहीं आने से लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए हैं।

झिंझाना शामली। नगर पंचायत के पक्षपात पूर्ण रवैया से कस्बे की एक समुदाय के लोग परेशान हैं कस्बे के मोहल्ला नीला रोजा में करीब एक माह से पानी नहीं आने से लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए हैं। वही शैखा मैदान में छः दिन बाद भी खुले नाले को न ढकने से राहगीरों को दूसरे रास्ते से होकर जाने पड़ रहा है। नाला सफाई करते समय पेयजल की लाइन टूटने के कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने जिला अधिकारी से समस्या का हल करने की मांग की है।खबर के अनुसारकस्बे के मोहल्ला नीला रोजा में करीब एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं पहुंच रही है। जिस कारण लोग अपने संसाधनों से पानी की पूर्ति कर रहे हैं   मोहल्ले वासियों का कहना है की दो दिन में नगर पंचायत की तरफ से एक टैंक पानी का आता है । कस्बे में जगह-जगह सफाई का कार्य चलने से जेसीबी मशीन ने चंदनपुरी रोड पर पेयजल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद लोगों ने चंदा इकट्ठा कर अपने पैसों से पेयजल पाइपलाइन को सुचारु किया। वहीं कस्बे के मोहल्ला शेखा मैदान में 6 दिन पूर्व नाला सफाई करते समय कर्मचारियों ने जेसीबी से पेयजल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। 6 दिन बाद भी पेयजल पाइपलाइन को कर्मचारियों ने नहीं जोड़ा। जिससे मोहल्ला शेखा मैदान, शाहगाजी दरवाजा तथा अन्य जगह के हजारों लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप इन मोहल्लों के लोगों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। जिस कारण महीनों बीत जाने के बाद भी पेयजल पाइप लाइन को सुचारु न होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।मोहल्ले फराज सोनू रहीस तोफिक अहसान इंतजार बिल्लू विरासत याकूब पप्पू आदि   ने जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह से समस्या का समाधान करने की मांग की है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment