झिंझाना।कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान में नगर पंचायत की नाली कस्बे वासियों के लिए बनी जी का जंजाल।हर रोज वाहनों के पहिए नाली में गिरने से वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी। लेकिन नगर पंचायत की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही।नाली को लेकर हो रही घटनाओं से कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। खबर के मुताबिकझिंझाना कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान में नगर पंचायत की एक नाली का छः महीने में दो बार निर्माण कराया जा चुका है। लेकिन घटिया सामग्री ओर बिना चेनल के नाली खुली होने से लगातार टूट जाती है।नाली निर्माण के लिए सभासद अनुज गुप्ता भी एडी चोटी के जोर लगा चुके हैं, लेकिन ढांक के तीन पात वाली कहावत साबित हो रही है।विकास के नाम पर सफेद हाथी दिखाई दे रहा है।जिसमे स्कूली वाहनों से लेकर भाजपा नेताओं सहित निजी वाहन आये दिन फंसते रहते हैं।जो कड़ी मशक्कत के बाद ही बाहर निकलते हैं।खुली नाली को बनवाने एवं चेनल लगवाने को लेकर बार बार नगर पंचायत को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत विकास के नाम पर कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है,जो बड़ी घटना का इंतजार कर रहा। मंगलवार को भी एक व्यक्ति की कार का पहिया नाली में फंसे गया था। जिसको घंटों कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है।नाली का सही निर्माण नहीं होने से कस्बे वासियों में भारी रोष व्याप्त है।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया नाली की समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जायेगा। समझो भारत न्यूज झिंझाना उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment