निर्जला एकादशी का व्रत करते हुए कीर्तन करने वालों और मीठा पानी पिलाने वाले श्रद्धालुओं पर कुछ लोगों ने हमला

शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी में निर्जला एकादशी का व्रत करते हुए कीर्तन करने वालों और मीठा पानी पिलाने वाले श्रद्धालुओं पर कुछ लोगों ने हमला किया है। हमले में एक दर्जन करीब लोग घायल हुए हैं। घायल पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

आपको बता दें कि मामला शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के सरवर पीर कॉलोनी का है। जहां पर स्थानीय कुछ महिलाएं मंदिर के अंदर कीर्तन कर रही थीं। वहीं कुछ व्यक्ति बाहर शरबत बांट रहे थे।
वहीं कुछ लोग आए और पानी का स्टॉल गिराने लगे तो इन लोगों ने विरोध किया। इस बात को लेकर इन लोगों के ऊपर हमला कर दिया। वहीं आरोपियों ने कुछ लोगों को बुलाकर सभी लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया। लाठी से मारना शुरू कर दिया। जिसमें करीब 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा

जिसमें किसी की नाक की हड्डी तो किसी के दांत वगैरा टूट गए हैं। अन्य कई जगहों पर चोट लगी है। घटना के मामले में पीड़ितों ने शोर शराबा किया तो भीड़ को इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष समयपाल अत्रि का कहना है कि इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment