जीआरपी की गुंडागर्दी

शामली रेलवे स्टेशन पर किसी रिश्तेदार के आने के इंतजार में बैठे एक व्यक्ति के साथ जीआरपी दरोगा ने मारपीट की। घटना में घायल व्यक्ति को देर रात सिटी के सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल कराकर उसके घर तक छुड़वाया गया। वहीं जनपद की जीआरपी पुलिस अब घटना को दबाने में जुटी है।गुड्डू निवासी चोन्दा हेड़ी अपने काम से लौटकर अपने किसी रिश्तेदार के साथ शामली रेलवे स्टेशन से ट्रेन से सहारनपुर जाने के इंतजार में था। देर रात जीआरपी दरोगा ने सीढ़ी पर बैठे व्यक्ति गुड्डू को लात मारी। फिर उसके ऊपर लात घूसों की बरसात कर दी। घटना के मामले में पीड़ित को सिर और कमर के नीचे चोट आई है।पीड़ित ने डायल 112 और एंबुलेंस को बुलाकर उपचार कराया। यहां देर रात होने और पीड़ित को चोट लगने के बाद एंबुलेंस ने शामली से उसे उसके गांव तक छोड़ा था। वहीं इस मामले में घायल व्यक्ति गुड्डू का कहना मैं अपने काम से लौटकर अपने रिश्तेदार का इंतजार करते हुए रेलवे स्टेशन पर बैठा था। यहां पर देर रात जाकर किसी दरोगा ने मेरे पीठ पर लात मारी, जिससे मैं नीचे गिर गया। फिर उठते ही मेरे साथ मारपीट की। मुझे एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से घर छोड़ा गया।एंबुलेंस चालक सुधीर कुमार का कहना है कि स्टेशन से एक घायल को सिटी हॉस्पिटल लाए थे। उसके सिर में चोट लगी थी। इलाज के बाद उसे घर छोड़ दिया गया। स्टेशन पर देर रात जीआरपी ने मारपीट की बात से इंकार किया है।

No comments:

Post a Comment