स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे दो नशा तस्कर गिरफ्तार स्मैक बरामद....

पिरान कलियर।थाना पिरान कलियर पुलिस की नशा माफियाओं पर लगातार कार्यवाही जारी है। शनिवार को सहारनपुर के दो युवकों को 80 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पिरान कलियर क्षेत्र में लगातार नशा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को एसएसआई आमिर खान के कुशल नेतृत्व में एक टीम गठित कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि हरिद्वार से कलियर की और दो युवक भारी मात्रा में स्मेक लेकर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर रहमतपुर रोड पर दो युवक आते दिखाई दिए। जिनको दबिस देकर एक लकड़ी की टाल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास 80 ग्राम स्मेक बरामद हुई।पकड़े गए युवको ने पूछताछ में अपने नाम शालू पुत्र शब्बीर और शाहरुख पुत्र जमीर निवासीगण नूर बस्ती कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया है।उन्होंने बताया कि वह बरेली से खरीदकर लाए थे और  पिरान कलियर ,सहारनपुर आसपास के क्षेत्र में बेचने वाले थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।टीम में शामिल एसएसआई आमिर खान, ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,एसआई इमामुद्दीन, अजय काला, वसीम अहमद, शामिल रहे। समझो भारत न्यूज हरिद्वार से पत्रकार तस्लीम अहमद की रिपोर्ट..
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment