बिजली विभाग की लापरवाही बनी आमजन की जान की दुश्मन

बिडोली शामली। नीचे झुके विधुत पोल से आमजन की जान पर खतरा तो मंडराता नज़र आ रहा है जिसे जानकर भी बिजली विभाग बेखबर बना बैठा है मामला झिन्झाना थाना क्षेत्र के गांव बिडोली सादात है का है जहां गली में लगे तालाब के किनारे शौकीन शाह के घर के पास विधुत पोल लगा है बरसात होने के कारण कटाओ हो गया जिस वजह से विधुत पॉल झुक गया है जिससे बरसात के मौसम में विधुत पोल में करन्ट आने का खतरा बढ जाता है जिससे आमजन की जान को खतरा बना हुआ है कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है बताया गया कि सूचना देने पर भी विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है  जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है सब कुछ जानते हुए भी उच्च अधिकारी मौन है

ग्रामवासियों ने मामले की जानकारी मीडिया को अवगत कराया है । समझो भारत न्यूज बिडोली, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment