झिंझाना शामली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर आज कैराना लोकसभा शामली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता जनार्दन द्वारा इंडिया गठबंधन को वोट के रूप में जो आशीर्वाद दिया गया है उसका धन्यवाद वह आभार व्यक्त किया गया । खबर के अनुसार, कल बुधवार को पूर्व चेयरमैन नौशाद ठेकेदार के आवास पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने बताया जिस प्रकार जनता जनार्दन ने इंडिया गठबंधन को वित देकर मजबूती प्रदान करने का काम किया है उसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी शामली हमेशा उनकी आवाज बनकर उनके साथ रहेगी जिला महासचिव शमशीर खान ने कहा राहुल जी की पदयात्रा का असल उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना था हमारे नेता राहुल गांधी जी ने दलित वंचित शोषित पिछड़ा वर्ग महिलाओं सभी की समस्याओं को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु एक मजबूत मेनिफेस्टो जारी किया जो लोगों को बहुत पसंद आया । कैराना विधानसभा के लोगों ने प्रचंड बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी को विजयश्री हासिल कराई ।उसके लिए दिल की गहराइयों से सभी का धन्यवाद करता हूं जिला उपाध्यक्ष रामलाल कश्यप जी ने कहा जिस तरीके से आप लोगों का प्यार वोट के रूप में इंडिया गठबंधन को मिला है हम उम्मीद करते हैं आगे भी आप लोगों का साथ और प्यार मिलता रहेगा इस मौके पर महेंद्र शर्मा धरमबीर शंडालय सन्नी आलमगीर मुंशद हाशिम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment