सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिकारियों पर लगाए कराए गए कार्यों में घोटाले के आरोप, जिलाधिकारी से मिलकर की कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग, झिंझाना। नगर पंचायत सदस्यो द्वारा दो बार आर टी आई के तहत मांगी गई सूचना न देने पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की लगाई गुहार जिलाधिकारी ने कार्यवाही का दिया आश्वासन, बुधवार को नगर पंचायत झिंझाना के सभासद जहांगीर खान,जिशान,शाहनवाज, नासीर ,सभासद पति असलम अनुज गुप्ता आदि ने आज जिलाधिकारी शामली को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बे में लगभग छ माह पूर्व चल रहे विकास कार्यों में सड़क निर्माण का एस्टिमेट मांगा था। सभासद का आरोप है की विकास कार्य गुणवत्ता से नहीं किया जा रहा था ।उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि कस्बे में तीन सबमर्सिबल चार सो स्ट्रीट लाइट खरीदी है जिनमे खुलकर घोटाला किया गया है पेय जल में भी घोटाला किया गया है । सभासदों द्वारा 2023 व 2024 नगर पंचायत द्वारा खर्च का ब्योरा जानना चाहा लेकिन अधिशासी अधिकारी व बड़े बाबू ने यह कहते हुए ब्योरा देने से मना कर दिया की चेयरमैन साहब ने कुछ भी बताने से मना किया हुआ है ।उसके बाद दो बार आर टी आई के द्वारा भी सूचना मांगी गई जो अभी तक भी उन्हें नहीं दी गई है। जिलाधिकारी को शिकायत करते समय सभासदों ने मांग की आज तक नगर पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय व जो बिल नगर पंचायत द्वारा पास किए गए है उनकी भी जांच कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभासदों को जांच का आश्वासन दिया है। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment