झिंझाना। जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर कस्बे के इमामों के साथ बैठक की। जिसमे सभी मस्जिद के इमामों को कुर्बानी के बारे में अपनी अपनी मस्जिदों में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी कुर्बानी को खुले में न करे। प्राप्त जानकारी के अनुसारमंगलवार को मदरसा जामिया तुस सालीहात में ईद उल अजहा त्योहार के मद्देनजर जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर हाफिज अय्यूब ने कस्बे की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक की।बैठक में कुर्बानी वाले दिन विशेष साफ सफाई रखने पर जोर देते हुए कहा कि कुर्बानी के अवशेष इधर उधर न फेंके। कुर्बानी खुले में न करे। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करे। ईद की नमाज ईदगाह परिसर के अंदर ही पढ़े।