जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर कस्बे के इमामों के साथ बैठक की।

झिंझाना। जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर कस्बे के इमामों के साथ बैठक की। जिसमे सभी मस्जिद के इमामों को कुर्बानी के बारे में अपनी अपनी मस्जिदों में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी कुर्बानी को खुले में न करे। प्राप्त जानकारी के अनुसारमंगलवार को मदरसा जामिया तुस सालीहात में ईद उल अजहा त्योहार के मद्देनजर जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर हाफिज अय्यूब ने कस्बे की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक की।बैठक में कुर्बानी वाले दिन विशेष साफ सफाई रखने पर जोर देते हुए कहा कि कुर्बानी के अवशेष इधर उधर न फेंके। कुर्बानी खुले में न करे। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करे। ईद की नमाज ईदगाह परिसर के अंदर ही पढ़े। कारी इरशाद जनरल सेक्रेट्री ने कहा कि सभी मस्जिद के इमाम अपनी अपनी मस्जिद के लोगों को कुर्बानी के बारे पूरी जानकारी दें। जिससे लोग कुर्बानी को सही तरीके से करें। उन्होंने नगर पंचायत को कुर्बानी के अवशेषों के निस्तारण करने और साफ सफाई के साथ साथ पानी की व्यवस्था करने की अपील की। इस अवसर पर हाफिज अय्यूब, कारी इरशाद, मौलाना तैय्यब, मौलाना इकराम, अब्दुल खालिद, मौलाना वसीक, गुलजार खान आदि जमीयत उलेमा ए हिंद के पधाधिकारी मोजूद रहे।
समझो भारत न्यूज बिड़ौली सादात, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment