बिडोली शामली। जिला अध्यक्ष व ग्रामीणों द्वारा ग्राम में सफाई व सड़क में कीचड़ व सफाई को लेकर जताया रोष जिससे
गांव की गलिया जमा मस्जिद बड़ा मदरसा सुक्कड़ के घर पास आदि जगह पर कीचड़ व गंदगी होने की वजह से गांव वासियो को वहां से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियो जिला अध्यक्ष ने मीडिया द्वारा प्रशाशन जिलाअधिकारी से समस्या को दुरुस्त कराने की मांग की है।
झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडोली सादात में शुक्रवार को पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन के ज़िला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम व ग्रामवासी, रहीस, नज़र मोहम्मद, आसिफ, आस मोहम्मद, शारुख, इरफान, आदि ने सफाई कीचड़ व सड़क गंदगी की समस्या को लेकर रोष जताया है ज़िला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने बताया कि आरोप है ग्राम बिडोली सादात में सफाई की कोई व्यवस्था नही है सफाई कर्मी काफी दिनों से तैनात नही है जिसकी वजह से सड़क नालियों में कीचड व गंदगी रहती है जिससे मछरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिसकी वजह से बच्चे बूढ़े वयक्ति बीमार पड़ रहे है मछरों की दवा का छिड़काव भी नही किया गया है गांव में मछरों की दवा का छिड़काव किया जाए जिससे बीमारी का प्रकोप कम हो सके ग्राम वासियो को गांव की गंदगी कीचड़ भरी गलियों से गुजरना मुश्किल हो रहा है गांव में सरकारी हैंडपंप भी नही है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है ग्रामीण दुसित पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीण आदि समस्या से जूझ रहे। खबर लगने तक ग्राम प्रधान पर फोन कॉल सपर्क करने पर फ़ोन रिसीव नही किया हम ग्रामवासी प्रशासन व ज़िला अधिकारी से मांग करते है कि समस्याओं की जांच कराकर जल्द से जल्द समस्याओं निस्तारण करने का कष्ट करें।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment