पीर बहराम शाह की मजार पर अकीदतमंदों ने माथा टेका

बिडोली शामली।जेठ माह के तीसरे जुमेरात को आज बिडौली सादात में मेले का आयोजन हुआ। बेहराम शाह की मजार पर दूर दराज से आए अकीदतमंदो ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।‌ मेले में बच्चों का मनोरंजन के लिए भी झूला आदि साधन उपलब्ध रहे। बिडोली सादात गांव की बगल में यमुना बांध पर बेहराम शाह की मजार है। जहां पर जयेष्ट  महीने में प्रत्येक जुमेरात को मेला लगता है।

यहां पर दूर-दूर से लोग आकर चादर चढ़ाते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं। बताया जाता है कि बाबा बेहराम शाह सभी अकीदतमंदों की मन्नते पूरी करते हैं। और यहां पर मीठे चावलों का प्रसाद चढ़ाया जाता है।‌ जयेष्ट महीने में लगने वाला आज का तीसरा मेला रहा। इस मेले में बच्चों के झूलने के लिए झूले आदि का भी प्रबंध रहा। पहले दिनों की अपेक्षा अकीदतमंदों की आज अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। जिन्होंने मजार पर माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment