BSF मे 34 वर्ष कि गौरव पुर्ण राष्ट्र कि सेवाकर154 वी बटालीयन से Asi लालसिह जैसलमेर से सेवा निवृत होकर आज बाँसवाडा
पहुंचे उनके स्वागत मे भारी जनसैलाब उमडा बाँसवाडा से माजीया पहुंचने तक जगह जगह कई गाँव कस्बो मे उनका सर्व समाजने शाल ओढाकर एवं पुष्पमालाओ से स्वागत किया लालसिह बाँसवाडा को बसानेवाले राजाबाँसिया चरपोटा के वंशज आज भी अमरथून एवं माजीया मे निवासरत है लालसिंह ने बाँसिया भील की विशाल प्रतीमा पर पुष्प अर्पित किए एवं अपने पूर्वजो को याद किया विशाल जन समुह घरतक उनहे 40 KM तक विशाल रैली के रुपमे घर तक लाया गया तथा सैकडो लोगो ने
स्नेहभोज मे शिरकत कि .लालसिह के तीनो पुत्र गोवीद सिह .महिपाल सिह . दर्शन सिह तथा किशन लाल डामोर .मुकेश डामोर .
गणेशलाल . अजीतडामोर . महेन्द्र डामोर सोहन लाल डामोर तथा कई सेवा निवृत आर्मी स्टाफ एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं समाज सेवी एवं मीडिया ब्युरोचीफ राजस्थान रामलाल यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर बाँसवाडा के संस्थापक राजा बासिया भील संरक्षण समीती के प्रदेश अध्यक्ष रकमनाथ चरपोट ने साँफा पहनाकर स्वागत किया एवं समाज के नाम संदेश दिया
पहुंचे उनके स्वागत मे भारी जनसैलाब उमडा बाँसवाडा से माजीया पहुंचने तक जगह जगह कई गाँव कस्बो मे उनका सर्व समाजने शाल ओढाकर एवं पुष्पमालाओ से स्वागत किया लालसिह बाँसवाडा को बसानेवाले राजाबाँसिया चरपोटा के वंशज आज भी अमरथून एवं माजीया मे निवासरत है लालसिंह ने बाँसिया भील की विशाल प्रतीमा पर पुष्प अर्पित किए एवं अपने पूर्वजो को याद किया विशाल जन समुह घरतक उनहे 40 KM तक विशाल रैली के रुपमे घर तक लाया गया तथा सैकडो लोगो ने
स्नेहभोज मे शिरकत कि .लालसिह के तीनो पुत्र गोवीद सिह .महिपाल सिह . दर्शन सिह तथा किशन लाल डामोर .मुकेश डामोर .
गणेशलाल . अजीतडामोर . महेन्द्र डामोर सोहन लाल डामोर तथा कई सेवा निवृत आर्मी स्टाफ एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं समाज सेवी एवं मीडिया ब्युरोचीफ राजस्थान रामलाल यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर बाँसवाडा के संस्थापक राजा बासिया भील संरक्षण समीती के प्रदेश अध्यक्ष रकमनाथ चरपोट ने साँफा पहनाकर स्वागत किया एवं समाज के नाम संदेश दिया
राजस्थान ब्युरो चीफ राजस्थान :
RL यादव बाँसवाडा
No comments:
Post a Comment