बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्राओं की आंखों की जांच करायी गयी थी। जिसमें आंखों की कमजोरी को देखते 25 छात्राओं को चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया।

झिंझाना शामली। बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्राओं की आंखों की जांच करायी गयी थी। जिसमें आंखों की कमजोरी को देखते 25 छात्राओं को चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। चिकित्सक द्वारा चश्मे पाकर छात्राओं के चहरे खिल उठे।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। खबर के अनुसारशुक्रवार को बलवंती देवी कन्या इंटर कालेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम डाक्टर अनिल कुमार, डाक्टर नवीन कुमार,एकांत कुमार एवं कविता पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो माह पूर्व छात्राओं आंखों की जांच करायी गयी थी। जिसमें पच्चीस छात्राओं की आंखें कमजोर आयी थी। शुक्रवार को स्वस्थ विभाग की टीम द्वारा पच्चीस छात्राओं को निशुल्क चश्मे वितरित किये गये। जिसमें चश्मे पाकर छात्राओं के चहेरे खिल उठे।इस अवसर पर प्रबंधक इंद्रपाल तोमर व डायरेक्टरअंकित तोमर ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया। वह सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमना की।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment