मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की तबीयत अचानक खराब हो गई। दुल्हन को आनन फानन में उपचार के लिए मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दुल्हन की मौत हो गई। दुल्हन की तबियत कई दिन से ख़राब होने की बात भी लोग बता रहे है।भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा से शनिवार को शमीम नाम के शख्स की बारात मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर गई थी। सभी रस्मो को निभाने के बाद सभी बाराती दुल्हन को विदा कराकर गांव में पहुंचे। नव दंपति अपने भविष्य के सपने संजोकर घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि दुल्हन बनी युवती की तबीयत अचानक खराब हो गई। दुल्हन की तबीयत खराब होते ही घर में कोहराम मच गया। तुरंत ही गांव के एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने परीक्षण करने के बाद दुल्हन को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। आनन फानन में दुल्हन को मुजफ्फरनगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment