एसडीएस कांवेंट स्कूल में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया। परीक्षा में टापर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किए गए।

झिंझाना शामली।एसडीएस कांवेंट स्कूल में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया। परीक्षा में टापर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किए गए। खबर के मुताबिकबृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि रहे सतेन्द्र तोमर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर, प्रबंधक श्रीपाल आर्य व प्रधानाचार्य सतीश कुमार भटनागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्रिकेट एकेडमी का शुभारम्भ किया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरुस्कृत किया। मातृ–दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर अश्मीत कौर, द्वितीय राधिका व निधि तथा तृतीय नीतिका सैनी रहे। क्रिकेट कोच मयंक सैनी ने बताया कि एसडीएस क्रिकेट एकेडमी क्षेत्र की एकमात्र ऐसी क्रिकेट एकेडमी है, जिसमे नेट प्रेक्टिस की व्यवस्था है। एकेडमी में स्कूल टाइम के बाद विद्यालय के बाहर के खिलाडी भी सीख सकते हैं। विद्यालय के अतिरिक्त अन्य कोई खिलाडी सीखना चाहते हैं तो उनके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क व मासिक शुल्क रहेगा। इस अवसर पर रविन्द्र मलिक, सुमित चौहान, भुजवीर सिंह, विनीत आर्य, हरप्रीत कौर, कोमल आदि स्टाफ का सहयोग रहा। #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment