कस्बे में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

झिंझाना शामली। नगर पंचायत की उदासीनता के चलते कस्बे में जगह-जगह पेयजल पाइपलाइन लीकेज होने से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं कस्बा वासियों द्वारा बार-बार नगर पंचायत को अवगत कराने के बाद भी लीकेज लाइन ठीक नहीं हो रही है। खबर के अनुसार झिंझाना कस्बे में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैन रोड शैखा मैदान खारे वाली मस्जिद के पास करीब एक माह से पाइप लाइन को ठीक करने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने गड्ढा खोदकर छोड़ हुआ है। जिसमें दूषित पानी भरा रहता है। गंदा पानी सप्लाई बंद होने के साथ-साथ पाइप लाइन में वापिस चला जाता है। फिर से जब प्रेशर द्वारा पानी छोड़ा जाता है तो वह दूषित पानी लोगों के टैंकों में चला जाता है। जिससे लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। मैन रोड पर जगह-जगह हो रही पानी की लीकेज से लोग परेशान हैं। तैय्यब, नियाजुद्दीन, यामीन राणा, सद्दाम राणा, इमरान अली आदि ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत को बार-बार इस बारे में अवगत कराया,  लेकिन महीने भर से लीकेज पड़ी लाइन ठीक नहीं हुई है। नगर पंचायत के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment