शामली। पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सीओ सिटी से मिला और आरोपी दरोगाा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकार शामली ने पत्रकार अजीत श्रीवास्तव के बयान दर्ज किये
आरोप है कि आर पब्लिक क्राइम न्यूज चनैल के ब्यूरो चीफ अजित श्रीवास्तव से गढ़ी पुख़्ता पुलिस के एक दरोगा ने खबर कवरेज के दौरान पीड़ित पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उसके हाथ से फोन व पर्स छीन लिया था। उक्त घटना के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया था। पीड़ित पत्रकार श्रीवास्तव ने उच्चाधिकारीयो को तहरीर देते हुए बताया कि वह शामली का निवासी हैं। और आर पब्लिक चैनल के ब्यूरो चीफ हैं। मंगलवार को घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्रकारो का एक पतिनिधि मंडल क्षेत्राधिकारी शामली से मिला। 44मुलाकात का एत्र जाता है
उन्होंने तहरीर में खुलासा किया है कि वें खबर करने के लिए गढ़ी पुख्ता गए हुए थे। कवरेज के दौरन आरोपी दरोगा ने पत्रकार से रेनो कंपनी का 5g फोन व पर्स छीन लिया।इस संबंध में ब्यूरो चीफ अजितf इस अवसर पर अरविंद कौशिक,घनश्यम पारचा, बादल गौतम, राकेश बंसल , शौकीन सिद्धीकी ,अजय बावरा, मनोज कुमार, प्रवीण निर्वाल ,मनोज पवार, सूरज कौशिक , अमन कौशिक आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment