सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर पड़ोसियों ने बवाल काटा, कैमरे उखाड़ फेंके, मामला दर्ज़

वाका दिनांक 14 अप्रैल 2024 समय करीब 11:00 बजे दिन का है प्रार्थी ने कल ही अपने मकान पर सीसीटीवी कैमरो को लगवाया था तभी से विपक्षी गान सुख का पुत्र जली तालिब पुत्र सलीम और भूरा पुत्र सलीम और टैटू सलीम और टैटू पुत्र ना मालूम वाजिद पुत्र ना मालूम जो की मांगा का बहनोई है निवासीगण मोहल्ला छड़ीयान कस्बा व थाना कैराना ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए सीसीटीवी कैमरे को लगवाने का विरोध करते हुए कैमरा को तुरंत हटाए जाने तथा प्रार्थी को बुरा भला और अंजाम होने की धमकी देने लगे तो प्रार्थी ने उनको समझने का प्रयास किया लेकिन उक्त लोगों ने प्रार्थी की बात समझने की बजाय प्रार्थी के मकान पर लगे हुए कैमरो को जबरदस्ती दबंगता के बल पर तोड़ने लगे जब प्रार्थी ने उनको समझने एवं रोकने का प्रयास किया इस पर विपक्षी गणों ने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिस कारण प्रार्थी व प्रार्थी के बच्चों को काफी चोटें आई शोर शराब सुनकर मौके पर ताहिर व जुबेर पुत्रगण अकबर निवासी गन मोहल्ला छड़ीयान आ गए जिन्होंने छट छूटाओं करवाया नहीं तो उक्त हमलावर जान से मार देते जाते वक्त विपक्षी गण धमकी देकर गए हैं कि अगर कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे हम लोग उक्त घटना की सूचना एवं डॉक्टरी मुआयना के लिए थाने में आए हैं

जिस पर विपक्षीगणों की महिलाओं रेशमा पुत्र सलीम उर्फ टैटू हमीदा पत्नी सलीम और वसीम पुत्र याकूब आदि ने प्रार्थी की गैर मौजूदगी में प्रार्थी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा के तार खींचकर तथा कैमरों को तोड़कर अपने साथ ही ले गए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है उक्त विपक्षी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं। तथा लोगों पर फर्जी मुकदमे करने की फिराक में रहते हैं श्रीमान जी प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के अन्य सदस्य काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं

और घर पर महिला अकेली रहती हैं जिस कारण प्रार्थी ने अपने मकान पर दिनांक 13- 4- 2024 को ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे जिस कारण उक्त विपक्षिगण प्रार्थी से रंजिश रखते हैं प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को विपक्षी गानों से अपनी जान में माल का खतरा बना हुआ है प्रार्थी रिपोर्ट को आया है अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षी गानों के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्यक्रम वही करने की कृपा करें! समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment